+91 - 9105741051, 8279783362
info@skyhighholidays.in, query@skyhighholidays.in
उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौन्दर्य के दर्शन करने के लिए प्रत्येक वर्ष देश विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं और यहां की मनोहरी वादियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते है। मंत्रमुग्धता के इस स्वाद की अनुभूति उन्हें बार-बार हो इसके लिए पर्यटक यह चेष्टा करते है कि वह हर वर्ष इन हसीन वादियों में आएं। पर्यटन और अध्यात्म का एक अनूठा संगम उत्तराखण्ड में देखने को मिलता है। एक ओर जहां उत्तराखण्ड में अनेक पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जहां आने के लिए पर्यटक सदैव ही ललायित रहते हैं, वहीं उत्तराखण्ड में आध्यात्म से जुड़े ऐसे कई आधार स्तंभ है जिनके दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु हर वर्ष यहां आते है। उत्तराखण्ड के चारधाम(यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) संपूर्ण विश्व में विख्यात है।
सनातन धर्म से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति की यह कामना रहती है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार चारधाम यात्रा पर जरूर आएं। करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक के रूप में चारधाम यात्रा का आयोजन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हमेशा जोर-शोर से किया जाता है।
पिछले लगभग दों वर्षो से वैश्विक कोरोना महामारी(कोविड-19) की वजह से चारधाम यात्रा का संचालन पूर्ण रूप से नहीं सका। हालांकि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2021 में चारों धामों के कपाट बंद होने से कुछ समय पूर्व यात्रा के संचालन को अनुमति दे दी गई थी। श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्म के द्वार एक बार फिर खुल गए थे। फिलवक्त चारधाम के कपाट बंद है। आशा की जा रही है कि आगामी सीज़न में चारधाम के कपाट अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे और चारधाम यात्रा अपने विधिवत ढंग से सुचारू रूप से संचालित होगी।
SkyHigh Holidays, आपको चारधाम आने के लिए आमंत्रित करता है और आशा करता है कि आगामी सीज़न में आप उत्तराखण्ड पधार कर जहां चारधाम के दर्शन कर आध्यात्म की गंगा में डुबकी लगाएंगे, वहीं उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता का भी लुत्फ उठाएंगे।
धन्यवाद
Travel to India adventures like Ooty, Kullu-Manali, Jodhpur, Udaipur, Bikaner, Ranthambhore, and Kailash Mansarovar Yatra. It will truly be a memorable break to the best destinations of India.